मदा राम, जिला संवाददाता जोधपुर
KEY LINE TIMES
जोधपुर, जोधपुर के बालेसर की हडमतनगगर ग्राम पंचायत में मनरेगा हो रहा है भारी घोटाला नाड़ी खुदाई पर मौके पर काम नहीं , चारागाह विकास कार्यों के मस्टरोल की माप अंकिता खाली, टांका निर्माण कार्य मौके पर काम नहीं बकरी बाड़ा की जगह आवासीय मकान बताया गया। जोधपुर के बालेसर की हड़मतनगर ग्राम पंचायत में मनरेगा के विकास कार्यों की रुकावट के रूप में सामने आने लगा है हड़मतनगर ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम छ – माही में करवाये गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा रिपोर्ट तैयार कि गई जिसमें हड़मतनगर नाड़ी खुदाई कार्य पर मौके पर काम नहीं मिला, चारागाह विकास कार्यों के मस्टरोल की माप अंकिता खाली पाई गई ( बिना माप भुगतान किस आधार पर किया गया ) मेहताब सिंह/ बुद्ध सिंह टांका निर्माण कार्य में मौके पर अर्द्धकुशल श्रमिकों का भुगतान उठाया गया लेकिन मौके पर काम नहीं ओर बकरी आश्रय की जगह आवासीय पका पड़वा दिखाया गया इस प्रकार अनेक कार्यों पर अनियमितताएं पाई गई।