सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
जयपुर,भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने आज प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा हर 2 माह के अंतराल से नगर निगम, नगर परिषद, एवं नगर पालिकाओं में साधारण सभा की अनिवार्यता को लागू करने के लिए जारी किए गए आदेश की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय शहरी विकास का महत्वपूर्ण अंग है वास्तव में स्थानीय निकाय शहरी सरकार है और शहर के विकास में उनकी भूमिका सर्वाधिक है लेकिन ज्यादातर स्थानीय निकायों में सरकारी अधिकारियों या चुने हुए जन प्रतिनिधियों की हठधर्मिता के कारण साधारण सभा नहीं हो रही है जिसका दुष्परिणाम स्थानीय निकाय क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को उठाना पड़ता है। पुनीत कर्णावट ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य के प्रति प्रतिबद्ध भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली श्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने यह आदेश जारी करके स्थानीय निकायों को मजबूती प्रदान की है साथ ही साथ उन्हें और अधिक जवाब देह व पारदर्शी बनाने का भी कार्य किया है। प्रत्येक 2 माह के अंतराल से होने वाली साधारण सभा स्थानीय निकायों को मजबूती भी प्रदान करेगी और जनप्रतिनिधियों को अधिक जिम्मेदार बनाएगी। पुनीत कर्णावट ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले समस्त नगर निगम नगर, परिषद व नगर पालिकाओं के प्रमुखों को आग्रह करेंगे कि वह सरकार के इस निर्णय को अपने यहां तुरंत प्रभाव से लागू करें ताकि स्थानीय निकाय के आधार को और अधिक मजबूत किया जा सके।