*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
अजमेर,सुश्रावक ,निष्ठावान स्व.श्रीमान विमल चंद जी सा सुराणा सुपुत्र स्व. श्री ताराचंद जी सा सुराणा, निवासी वैशालीनगर, अजमेर के स्वर्गवास के पश्चात उनकी अंतिम इच्छा के फलस्वरूप आपके परिवारजन एवं श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल अजमेर की प्रेरणा से गोपाल सिंह , ज्ञानचंद , गजेंद्र , अंकित , अक्षित , मोहित सुराणा एवं अक्षय ललवानी,अमित लोढ़ा,अंकित टुकलिया,पुलकित कोठारी सहित परिवारजनों की सहमति से मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। युवा मंडल ने इस पुनीत कार्य के लिए परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम के डॉ भरत कुमार शर्मा, द्वारा नेत्र उत्सर्जित किए गए । इस दौरान श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल अजमेर के संरक्षक सुनील सेठी, प्रदीप नाहर, अमित पोखरना, सहित प्रकाश चंद रांका, महावीर राका , सुनील रांका, दिनेश मेहता, अंकित लोढ़ा, संदीप चोरड़िया, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।