*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान समिति द्वारा संचालित श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ, सेंदड़ा रोड में आज किंडरगार्डन में विभिन्न गतिविधियों के साथ ” नो बैग डे”और जूनियर/ सीनियर वर्ग में”एकल नृत्य प्रतियोगिता “का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक, उपप्रधानाचार्य श्री नागेश राठौड़, निर्णायक मंडल वर्द्धमान कॉलेज की शिक्षिका कनिका अग्रवाल, वर्द्धमान रूटस की शिक्षिका सुश्री वृत्तिका और सुश्री पूर्वी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती गीतांजलि शर्मा, श्रीमती निशा चौहान और श्रीमती भारती थावानी ने मां सरस्वती, महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता शर्मा और श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम किंडरगार्डन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन , जिसमें विद्यार्थियों ने वेजिटेबल सैंडविच पार्टी के साथ साथ टेबल मैनर्स & गुड एंड हेल्थी हैबिट्स की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने मफिन्स डेकोरेशन, पुराणिक महाकाव्य पर आधारित कार्टून मूवी वीर हनुमान देखी और साथ ही उस पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भागीदारी दिखाई।जूनियर और सीनियर वर्ग में विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य और आदिवासी नृत्य पर अपनी प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति द्वारा अपनी नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा सामूहिक रूप से परिणाम घोषित किया गया जिसमें- तृतीय और चतुर्थ कक्षा से प्रथम स्थान समृद्धि, द्वितीय स्थान कीया और हिदयांशी, तृतीय स्थान हिना ने प्राप्त किया।पंचम और षष्ठी कक्षा से प्रथम स्थान एलिन ,द्वितीय स्थान अनिष्का ,तृतीय स्थान अवनीत कौर ने प्राप्त किया।सप्तम और अष्टम कक्षा से प्रथम स्थान जय श्री और मीनाक्षी, द्वितीय स्थान अनाया, तृतीय स्थान वंदना ने प्राप्त किया।नवम और दशम कक्षा से प्रथम स्थान चंचल, द्वितीय स्थान याशिका, तृतीय स्थान ख्याति ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. निवेदिता पाठक ने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिता द्वारा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और स्टेज फियर कम होता है तथा यह भी बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास आज के शिक्षा जगत में बहुत महत्वपूर्ण है और इस में हमारा स्कूल हमेशा कुछ न कुछ नया करता रखेगा।इस अवसर पर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, शैक्षणिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा ने विद्यालय प्रबंधन के इस आयोजन की सराहना करते हुए उसे विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजना से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है। विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।