सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर निवासी चिरंजीलाल नवाल ने अपना जन्म दिवस *बाड़ी माता गौशाला* में गौदान गौ पूजन कर मनाया l
धर्मपत्नी व चिरंजीलाल नवाल ने गौ माता से स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की l परिवार जनों गौ माता को लापसी खिलाई साथ ही जगत जननी बाड़ी मां फिल्म का पोस्टर विमोचन भी किया । इस कार्यक्रम में संपतराज नवाल, राजकुमार नवाल, अनिल कुमार पोखरना, शिवप्रसाद झंवर,कृष्णगोपाल नवाल, रामेश्वर पंडवार, मनीष लोढ़ा, निहालचंद बुरड़ डॉ. नौरतमल जैन सहित परिवार जन एवं मित्रगण मौजूद रहे बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपरना पहनाकर मां बाड़ी माता की तस्वीर भेंट की ।