*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्वारा नगर के 4 विद्यालयों के 1235 बच्चो की आंखों की नजर की जांच करवाई गई एवम् जांच के उपरांत जिन बच्चो की नजर कमजोर पाई गई , ऐसे बच्चो के चश्मे बनवाकर आज वितरित किए गए। चश्मे का वितरण कोगटा फाउंडेशन जयपुर के सौजन्य से किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री बाल मुकंद कोगटा द्वारा 4 विद्यालयों 177 विद्यार्थियो को चश्मे का वितरण किया गया। इसी के साथ श्री कोगटा ने अन्य विद्यालयों में भी जांच करवा कर चश्मा वितरण करने की स्वीकृति प्रदान की। राजकीय संस्कृत स्कूल जालिया द्वितीय में 35 बच्चो के, राजकीय बालिका उ मा वि चौसला में 56 बच्चो के तथा महात्मा गांधी स्कूल तारो का खेड़ा में 23 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में 63 बच्चो को चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम में कोगटा फाऊंडेशन जयपुर के ट्रस्टी बाल मुकंद कोगटा, परिषद् परिवार से अध्यक्ष एस एन जोशी, सचिव बृजेश बाल्दी, कोषाध्यक्ष विमल भंसाली, लक्ष्मण लाल शर्मा,बुद्धिप्रकाश पारीक,जिनेश सुराणा इत्यादि सदस्य व सभी विद्यालयो के संस्थाप्रधान व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।