शौकत अली खान,जिला संवाददाता बालोतरा राजस्थान
Key Line Times
सिणधरी(बालोतरा),सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, मासूम घायल मेगा हाइवे पर थार जीप ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार मासूम उछलकर दूर झाड़ियों में जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई
घटना बालोतरा जिले के सिणधरी थाने के गांदेसरा गांव की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामले की जांच जारी है
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- गांदेसरा गांव निवासी पति और उसकी पत्नी अपने 5-6 साल के मासूम बच्चे के साथ बाइक पर अपने घर की लौट रहे थे। इस दौरान थार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार हड़मत सिंह व पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मासूम बच्चा उछलकर झाड़ियों में गिर गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे
पति-पत्नी को संभाला, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने इधर-उधर देखा तो झाड़ियों में मासूम मिला। बच्चे को सिणधरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है
थार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है