सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
जयपुर,तोतुका सभागार, भट्टारक जी की नसिया में जस्टिस नगेन्द्र कुमार जैन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय जस्टिस जे पी जैन के 108वी बर्थ एनिवर्सरी एवं 50वी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्माननीय डी आर मेहता (पद्म विभूषण), जस्टिस एन के जैन ,(सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश, मद्रास एवं कर्नाटका हाइ कोर्ट) व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के करकमलों से सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित ।