ब्यावर
सतीशचंद लुणावत
आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा की महती कृपा से तीन दिसम्बर 2024 माह सुदी 2 को होने वाली ब्यावर निवासी वैरागन बहन सुश्री हर्षाली सुपुत्री श्री अशोक कुमार ऊषा जी कोठारी कि होगी।तीन दिसम्बर को ही आचार्य श्री हुक्मीचंद जी म सा व आचार्य श्री जवाहर लाल जी म सा का दीक्षा दिवस का भी प्रसंग है उसी दिन होने की संभावना है।
इस उपलक्ष पर आज मुमुक्षु हर्षाली जी कोठारी का बाबेल सदन मे आगमन पर बाबेल परिवार द्वारा खोल भराई के साथ वीर पिता अशोक जी वीर भ्राता आयुष कोठारी का साल माला पहना कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इस दौरान अमरचंद, नोरतमल,ऐवंत कुमार बाबेल देवीलाल मुकेश कुमार रांका,विमला बाई,चंद्रकांता, रीना बाबेल आदि उपस्थित थे।