शौकत खान,जिला संवाददाता बालोतरा राजस्थान, Key Line Times
बालोतरा,बालोतरा जिले के लोलावा ग्राम पंचायत के फरेडी प्याऊ गांव में आजादी के बाद से बिजली, सड़क, पानी,स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी आदि समस्याएं आज भी बनी हुई है। यह गांव अपने विकास के लिए मुद्दतों से इंतजार कर रहा है। गांव में आज तक जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ी है। कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
जिससे यहां कि समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के लिए दिन रात एक बराबर है। हम लोगों को बिजली सही समय पर नहीं मिलने से अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी पुरे दिन में ठीक ढंग से दो चार घंटे तक भी बिजली नहीं देते हैं।और रात में तो हम लोगों को सिर्फ घंटे डेढ़ घंटे तक बिजली मिलती है, उसके बाद हमेशा कटौती रहती है। ऐसी कड़कड़ाती गर्मी में जीना दुर्लभ हो गया है, हमेशा बिजली कटौती का बिजली विभाग के अधिकारीयों का रोजमर्रा काम बन गया है। बिजली कटौती या किसी प्रकार की तकनीकी खामियों से बेखबर आमजन लगातार बिजली का इन्तजार करता रहता है। आए दिन ठावो की ढाणी जीएसएस में लगे कार्मिक बिजली कटौती को लेकर करते हैं अपनी तानाशाही।
अब बात करते सड़क को लेकर ग्रामीणाें ने बताया कि खासताैर पर बरसात के समय हम लोगों को गांव से बाहर जाने में परेशानियां होती है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर हमारे यहां पर सड़क निर्माण हो जाए तो हम सभी लाेगों को शहर तक जाने की सुविधा हो जाएगी।
पता गांव फरेडी प्याऊ गोलियां जीवराज ग्राम पंचायत लोलावा पंचायत समिति पायला कला तहसील सिणधरी जिला बालोतरा विधानसभा गुड़ामालानी पिन कोड नं 344033 वार्ड नंबर 08