सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर के समीप ग्राम साथाना में स्थित केशव बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में दीपावली उत्सव के तहत आज मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 3 से 8 तक कि छात्राओं ने भाग लिया जिसमे छात्रा जाह्नवी धनोपिया ने प्रथम रिना साहू ने द्वितीय व चंचल उजिरपुरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विधालय संचालक महिपाल सिंह ने विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओ को बधाई दी व कल दिप सजाओ प्रतियोगिता, व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेने का आग्रह किया कल विद्यालय में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाने का सभी बच्चो व स्टाफ सदस्यों से आग्रह किया।