सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र शर्मा व वृताधिकारी वृत मसूदा श्री सज्जन सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर श्री करण सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा अवैध डोडा पोस्त तस्करी मे प्रयुक्त वाहन कार मय डोडा पोस्त मय मुल्जिम को किया गिरफतार व कार चालक मौके से फरार । दिनांक 24.10.2024 गुरुवार को पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुऐ मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की गयी तो भीलवाडा की तरफ से एक कार महिन्द्रा टीयूवी आई जिसको रूकवाने का ईशारा किया तो आरोपी गाडी को मोड़ कर भगाने लगे तो पुलिस ने सजकता व सक्रियता दिखाते हुऐ गाडह को डिटेन कर चालक से वाहन में क्या भरा होने के बारे मे पुछा गया तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही देने पर वाहन को चैक किया तो वाहन पिकअप मे 15 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 340.200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया ।आरोपी धर्मेन्द्र सेन पुत्र मनोहर लाल उम्र 28 साल निवासी खोडीप पुलिस थाना निकुंभ जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में करण सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । शेरसिंह हैड कानि. 209 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर गोपीराम हैड कानि. 214 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर बलवीर सिंह कानि 404 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर राधेलाल चालक कानि. 3141 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर विजेन्द्र कानि. 1275 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर ललित सिंह पुलिस मित्र पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर सदीक मोहम्मद पुलिस मित्र पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर पुलिस टीम ने कारवाई की।