ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में ‘‘वाल्मीकि जयंती’’ के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके द्वारा रचित आदिकाव्य रामायण के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भगवान राम को जन सामान्य से परिचित कराने वाले, उनकी कलाओं और दैवीय शक्तियों से हम सब को रूबरू कराने वाले महर्षि वाल्मीकि का जीवन हर युग में संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की हिन्दी साहित्य व्याख्याता मोनिका सोनी ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई उत्कृष्ट समाज व्यवस्था, लोक कल्याण, परोपकार, जीवनमूल्यों, नैतिकता आदि की जानकारी साझा करते हुए वाल्मीकि रामायण के प्रक्षिप्त अंशो एवं कथानकों पर छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।