रिपोर्टर शोकत खान सिंधी / बाड़मेर में मुस्लिम वर्ग ने जिला कलेक्टर टीना डाबी व एसपी नरेंद्र सिंह मीना बाड़मेर को ज्ञापन देकर बताया कि गत दिवस सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम पर द्मस्रटुस श्रठ्ठट्ठहडुहृद्वगह 044 नाम के अकाउंट से पैगम्बर मोहमद पर भद्दी टिप्पणीयों की गई जो तमाम मुस्लिमों को बर्दाश्ते कबूल नहीं है। पैगम्बर साहब हर मुस्लिम के लिए ईमान का हिस्सा है और ऐसी भद्दी टिप्पणियां से सभी के दिल को ठेस पहुंची है। तथा ये कत्तई बर्दाश्त नहीं है एवं इससे आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगाड़? ने का अंदेशा है। इसलिए ऐसी टिप्पणियाँ करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने और अंकुश लगाने का काम करें। बाड़मेर के एक युवक द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे अभद्र टिप्पणी की गई। इसी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने बाड़मेर में गुरुवार
जिला कलेक्टर व एसपी बाड़मेर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पकड़ने की मुस्लिम वर्ग ने की अपील
को धरना प्रदर्शन किया। जिससे कई जगहों से मुस्लिम वर्ग के लोग बाड़मेर पहुंचे एवं अपनी मांग को रखा। प्रशासन से शांतिपूर्ण अपील कर बताया कि बहुत ही जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। यदि गिरफ्तारी नही हुई तो आंदोलन बड़ा होगा, हर मुस्लिम वर्ग को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। वही प्रशासन द्वारा कहा गया बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। दोषियों को कड़ी से कड़ी
सजा दी जाएगी। किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा। किसी एक दोषी की वजह से पूरे रेगिस्तान तथा राजस्थान का माहौल बिगाड़ा नही जाएगा। राजस्थान हमेशा आपसी भाई चारा और शांति का प्रतीक रहा है। हा ये सबको पता है मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची है। लेकिन पुलिस अपना कर रही है। दोषी को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।