बिजयनगर
सतीशचंद लुणावत
बाड़ी माता तीर्थधाम पर शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने भजन ऑन का आनंद लेते हुए खीर महा प्रसाद लिया
25 मण दूध की खीर औषधि युक्त बनाकर रात्रि 12:30 बजे चारभुजा नाथ लक्ष्मी मैया के भोग लगाकर हजारों की तादाद में दूर दूर से पधारे हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया भजन संध्या में भगवत सुथार राजसमद राजसमंद, हेमलता वैष्णव चित्तौड़गढ़ में बहुत ही सुरीली आवाज में बाड़ी माता के भजनों की प्रस्तुति दी l
जांगिड़ समाज द्वारा भजन गायक कलाकार भागवत जी सुथार का स्वागत सम्मान किया गया l कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनिता जी मेवाड़ा रामस्वरूप जी मेवाड़ा, वेद प्रकाश सोनी, कालूराम जांगिड़, पूर्व सरपंच रामचंद्र व्यास, रामदेव पांड्या, गोपाल व्यास, नारायण सिंह राठौड़, शिव दयाल पांड्या, विनोद त्रिपाठी गुलाबपुरा सुरेश प्रजापत महावीर जलवानिया और भी संख्या श्रद्धालु भक्तों ने मां का जयकारा लगाते हुए खीर महाप्रसाद और भजनों का आनंद लिया।