*दिनांक 17 अक्टूबर को भगवान महावीर यूनिवर्सिटी में पर्यावरण सुरक्षा सेमिनार का होगा आयोजन*
•••••••••••••••••
देश भर की लगभग 70 यूनिवर्सिटियों के कुलपति उपस्थित रहेंगे।
आचार्य श्री महाश्रमण का प्रेरक सान्निध्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत का भी मिलेगा मार्गदर्शन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को भगवान महावीर यूनिवर्सिटी में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत *”’हरित कुलपति संवाद”* का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले इस एक दिवसीय सेमिनार में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु गहन चिंतन मंथन किया जाएगा। देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 70 कुलपति इस सेमिनार में भाग लेंगे। सेमिनार का विषय है : *प्रकृति में सौहार्दपूर्ण सह अस्तित्व की भारतीय संस्कृति ( Indian traditions of harmonious with nature,)*
*संकलन — अर्जुन मेडतवाल*
*संयोजक, प्रिन्ट मीडिया*
*आचार्य महाश्रमण प्र. व्य. समिति, सूरत*
*दिनांक : 16-10-2024