बिजयनगर,सेवादल कांग्रेस के मसुदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नगवाडा के नेतृत्व में संगठन महासचिव संपतराज बाबेल का माला व साफा पहनकर अभिनंदन किया गया।
कांग्रेस सेवादल महासचिव संपत राज बाबेल का 68 वि जन्मदिन गर्म जोशी से केक काटकर सभी ने जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मसूदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, उपाध्यक्ष भागचंद टेलर , गोपाल स्वरूप कुमावत, महावीर नाबेडा, व पुल सोमानी,गोपाल सिंह चौहान,, याकुब मोहम्मद, हरमीत सिंह टुटेजा,सागर नायक , सुरेश नील , ज्ञानचंद नाहर , रविन्द्र बाबेल , नवलेश कुमार,उत्तमचंद बंट,दौलत जाट ,मनोज पोखरना,पंकज चंडक आदि उपस्थित थे।