






ग्रीन पार्क का प्रांगण चमका,
अनुपम कुंदन आभा से,
हुआ भव्य प्रवेश कुंदन रेखा जी का,
जन – जन हर्षित हुआ उनके आगमन से।
ग्रीन पार्क(दक्षिण दिल्ली) – युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के इंगित -आदेशानुसार कृपा से २८ जून २०२३ प्रातः कालीन ८.४१ पर साध्वी श्री कुंदन रेखा जी (ठाणा -४) का मंगल चातुर्मासिक प्रवेश मंगलमय वातावरण में सानंद हो गया है। इस अवसर पर ‘गोयल श्रद्धा निवास ‘ के श्रावक श्रीमान रमेश जी जैन कोलकाता, के.सी जैन(कल्याण परिषद के संयोजक), पूर्व ट्रस्टी अणुव्रत न्यासी श्रीमान संपत जी नाहटा, दिल्ली सभा पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी बाफना एवं जोधराज जी बेद, टी.पी.एफ दिल्ली राजेश जैन,तेरापंथ भवन के डायरेक्टर सुशील कुहाड़,युवक परिषद के पूर्व मंत्री अभिनंदन जैन,दिल्ली सभा के गिरीश जैन, दक्षिण दिल्ली निवर्तमान अध्यक्ष संजय चोरड़िया,वर्तमान अध्यक्ष हीरालालजी जैन, अ.भा.ते.म.म की पूर्व ट्रस्टी – सापर बेगानी,श्रीमान निर्मलजी कोठरी,दिल्ली सभा अणु प्र. कल्पना सेठिया,श्रीमती शिल्पा बेद,रजनी बाफना,ज्ञानशाला सह -संयोजक हेमा चोरड़िया, ज्ञानशाला के बची किंसुंदर प्रस्तुति,महिला मंडल एवं तेरापंथ सभा दक्षिण दिल्ली ने अपने अपने विचारो, समधुर गीतिकाओ एवम स्वनिर्मित गीतिकाओं द्वारा साध्वियों के मंगल प्रवेश पर भाव भरा स्वागत किया। इस अवसर पर साध्वी सौभाग्य यशा जी ने कहा कि साधु संतो का आगमन मंगल के लिए होता है।प्रवेश ,प्रवास और प्रवधान भी मंगल के लिए होता है। फिर चातुर्मासिक प्रवेश के मंगलमय समय का कहना ही क्या?
साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा -तेरापंथ धर्मसंघ गौरवशाली धर्मसंघ है।मायासित और अनुशासित धर्मसंघ है।आज हम आनंदित है,प्रमुदित है, आह्रलादित है कि गुरुदेव के आदेशानुसार आज हम अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गए है।
चार्तुमास का समय आत्मशोधन का समय है। त्याग की चेतना के जागरण का समय है । वैराग्य और अनासक्ति चेतना की वृद्धि का समय है। सामायिक संवर के द्वारा समतभव में रमण करने का समय है।सभी श्रावक समाज अध्यात्म चेतना का जागरण कर आत्म लक्ष्य के मार्ग पर बढ़ेंगे – यही मंगल कामना है।
इस अवसर पर सैकड़ो भाई बहन की उपस्थिति हुई। आभार ज्ञापन दक्षिण दिल्ली के मंत्री अरुणा डूंगरवाल ने किया तथा कुशलता पूर्वक संयोजन प्रदीप जी खटेड ने किया।


