बिजयनगर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिजयनगर खंड का सिंह गर्जना द्विवेणी पथ संचलन का हुआ आयोजन जयनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिजयनगर खंङ का आज द्विवैणी पथ संचलन का आयोजन किया गया ।संचलन दोपहर 12:15 बजे पहला मील चौक हर्ष पैलेस से और दूसरा राजनगर बजरंग अखाड़ा के पास मानसिंहा जी के फैक्ट्री परिसर से प्रारभं होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकला तथा इस द्विवेणी पथ संचलन का संगम विवेकानंद चौराहा पर हुआ I इसके बाद संचलन पीपली चौराहा, कृषि मंडी चौराहा, होते हुए कृषि मंडी पर समापन हुआ।
बिजयनगर के मुख्य मार्गो से निकले इस संचलन का नागरिकों एवं स्वयंसेवी संगठनो द्वारा पुष्प वर्षा और जय घोष द्वारा स्वागत किया गया।
संचलन मे प्रणव, आणक, शंख,मजीरे ,झांझ आदि घोष के विभिन्न वाद्यो का प्रयोग करते हुऐ स्वयंसेवको ने संघ की विभिन्न घोष रचना बजाई । इस वर्ष घोष की अनेक नवीन रचनाएं बजाई गई।
संचलन के बाद विजयदशमी का उत्सव व शस्त्र पूजन एवम शरीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गयाI कार्यक्रम के बाद निर्मल बाफना खण्ड संघचालक ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।
संघ के अजमेर विभाग के विभाग प्रचारक शिवराज ने मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया की पहले के युगों में राक्षस शक्ति अलग से प्रत्यक्ष रूप दिखाई देती थी ,पर आज के इस कलयुग में ये शक्तिया अलग रूप में न होकर हमारे अपने अंदर ही दुर्गुणों के रूप में बसती है ।आज के समय में हम अगर अपने दुर्गुणों पर विजय प्राप्त कर ले तो समाज अच्छा होगा, इसके साथ हमें अपने लक्ष्यों का करीब आकर आराम नहीं करना चहियेI यह हिंदुत्व की सदी है और सब सज्जन शक्ति को मिलकर दुर्जन शक्ति का इस विजयदशमी उत्सव पर प्रतिकार करना है। उन्होंने कहा कि हमें अनुकूल तक के कार्य नहीं समझना चाहिए की अंतिम युद्ध है अभी समाज का संघर्ष चलने वाला है और हमें पूरी सामर्थ्य के साथ संघ शक्ति का विस्तार करके समाज को जागृत करना है।