मसूदा,उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी कुलदीप शेखावत की अध्यक्षता में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एवं जागरूकता फैलाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चिकित्सा विभाग पंचायत राज विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उपखंड अधिकारी शेखावत ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मसूदा को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु पर्याप्त तैयारी करने तथा आमजन को स्वाइन फ्लू मलेरिया डेंगू अन्य मौसमी बीमारियों के बचाव रोकथाम उपचार के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लाखन ने एक्शन प्लान के बारे में अवगत कराया।
उपखंड अधिकारी शेखावत ने उपखंड क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं साथ ही मौसमी बीमारियों के नियंत्रण में गंभीरता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन एंटी लारवल एंटी एडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया।
एसडीएम शेखावत में पानी से भर कंटेनरों और जल भराव वाले स्थान पर मच्छर की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा टेमीफ़ोस एम एल डालें जाने जैसे कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते जाने के लिए निर्देश प्रदान किए।
एसडीएम शेखावत ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश प्रदान किए
इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र अतिरिक्त विकास अधिकारी बीजाराम सिंगारिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदित्य कुमार एवं महिला एवं बाल विकास प्रभारी कविता डाबी दुष्यंत सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे