श्री विजय गुरु का है फरमान नष्ट ना करें अपने अरमान…सतीशचन्द लुणावत उदयपुर,सभी में आत्मविश्वास बढ़ाने कि प्रेरणा के लिए आचार्य श्री विजय राज जी महाराज द्वारा शुरू करवाये गए अभियान में आज राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संकल्प पत्र भरवाए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक माहेश्वरी जी ने संकल्प लिया है कि सभी छात्राओं को आत्मविश्वास कायम रखने के इस अभियान में संकल्पित करेंगे। राजस्थान का सबसे बड़ा कन्या महाविद्यालय जहां 6000 से ज्यादा छात्राएं अध्ययन करती है राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय है।प्राचार्य श्री दीपक माहेश्वरी जी ने इस अभियान कि उन्नति कि कामना करते हुए श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया व आचार्य श्री को वंदन।संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय वो भी बेटियों का। बेटियों का आत्मविश्वास मजबूत होने का अर्थ है समाज का आत्मविश्वास बढ़ना। इस अवसर पर डॉ स्नेहा जी बावेल ने बताया कि समाज कि संरचना बेटियों से ही है। बेटियां एक नही दो घर सजाती हैं। समाज कि शान ही पढी लिखी बेटियों से है। समाज के सभी वर्गों के लोगों से निवेदन है कि समय-समय पर ऐसे महाविद्यालय व छात्रावासों में जाकर जानकारी लेते रहें।हमारा भी दायित्व है। सिर्फ सरकारी स्तर पर न छोड़ें। हमारे अभियान में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। और इस अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मैं डॉक्टर स्नेहा जी बावेल व प्राचार्य श्री दीपक माहेश्वरी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान कि महत्ता को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। आज आत्महत्या निषेध दिवस है मगर हमें संकल्प लेना होगा कि हम इस शब्द को ही मिटा देंगे। हमारा नारा है आत्मविश्वास के लिए प्रेरणा – प्रेरणा के लिए पहल।