नमस्कार, Key line times में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9582055254 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 13, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मदुरै में मोटर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रोत्साहित… सतीश जैन,ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times मदूरै,यातायात पुलिस विभाग लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है। इसके बाद यातायात नियमों का पालन करने वाले और वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पुरस्कार और सराहना दी जाती है। ऐसे में आज 23.09.24 को अराराडी की बैठक में मदुरै ट्रैफिक पुलिस की डिप्टी कमिश्नर एस वनिता ने कहा. ट्रैफिक सिग्नल पर, उन्होंने वाहन चालकों को स्टॉप लाइन पर ठीक से रुकने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पेन, मिठाइयाँ और जागरूकता पुस्तिकाएँ वितरित कीं। उनके साथ सहायक परिवहन आयुक्त श्री इलामरण सर भी थे। नव युवक तिलकर थिटल ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री थंगामणि ने मिलकर काम किया।

मदुरै में मोटर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रोत्साहित… सतीश जैन,ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times मदूरै,यातायात पुलिस विभाग लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है। इसके बाद यातायात नियमों का पालन करने वाले और वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पुरस्कार और सराहना दी जाती है। ऐसे में आज 23.09.24 को अराराडी की बैठक में मदुरै ट्रैफिक पुलिस की डिप्टी कमिश्नर एस वनिता ने कहा. ट्रैफिक सिग्नल पर, उन्होंने वाहन चालकों को स्टॉप लाइन पर ठीक से रुकने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पेन, मिठाइयाँ और जागरूकता पुस्तिकाएँ वितरित कीं। उनके साथ सहायक परिवहन आयुक्त श्री इलामरण सर भी थे। नव युवक तिलकर थिटल ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री थंगामणि ने मिलकर काम किया।

स्वतंत्रता दिवस के 78 वें साल पर कनक पारख की कृति…सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर,Key Line Times धरती मॉं है वीरों की आन देश के तिरंगे की है अनूठी शान जब -जब ललकारा है वसुधा को जांबाज हुए धरा पर अनगिनत कुर्बान। केसरिया रंग बल है भरता रंग सादा सच्चाई धरता अशोक चक्र, धर्म चक्र कहलाता हरा रंग हरियाली लाता। जब भी विपदा आन पड़ी निगाहें दुश्मनों पर रहती खड़ी आजादी की खातिर देखो झांसी की रानी खूब लड़ी । दुश्मनों की कोशिशों को , हम कर देंगे नाकाम जिस लहू से हमें सींचा है, कर देंगे उसका तमाम कर्ज चुकाकर तेरा , विश्व गुरु कहलायेंगे 78 वां स्वतंत्रता दिवस, हम खूब हर्ष से मनायेंगे । कनक पारख विशाखापट्टनम।

स्वतंत्रता दिवस के 78 वें साल पर कनक पारख की कृति…सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर,Key Line Times धरती मॉं है वीरों की आन देश के तिरंगे की है अनूठी शान जब -जब ललकारा है वसुधा को जांबाज हुए धरा पर अनगिनत कुर्बान। केसरिया रंग बल है भरता रंग सादा सच्चाई धरता अशोक चक्र, धर्म चक्र कहलाता हरा रंग हरियाली लाता। जब भी विपदा आन पड़ी निगाहें दुश्मनों पर रहती खड़ी आजादी की खातिर देखो झांसी की रानी खूब लड़ी । दुश्मनों की कोशिशों को , हम कर देंगे नाकाम जिस लहू से हमें सींचा है, कर देंगे उसका तमाम कर्ज चुकाकर तेरा , विश्व गुरु कहलायेंगे 78 वां स्वतंत्रता दिवस, हम खूब हर्ष से मनायेंगे । कनक पारख विशाखापट्टनम।

Right Menu Icon