आयुष्मान आरोग्य योजना में 31 तक पंजीयन जरूरी, 25 लाख तक का इलाज मुक्त मिलेगा
की लाइन टाइम ब्युरो चिफ सरूपाराम प्रजापत.
बालोतरा। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का अगस्त माह से लाभ लेने के लिए पंजीयन कराने के लिए महज एक दिन शेष है। इस माह 31 जुलाई तक पंजीयन नहीं करने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए 3 माह का इंतजार करना पङेगा। योजना के तहत पंजीयन कराने सहित उसके परिजनों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क ईलाज मिल पाएगा ,साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मुक्त मिलेगा। इस योजना में ब्लाक के सभी वंचित परिवार स्वय की एसएसओ आईडी या गांव मे ई मित्र सेवा केन्द्र पर अपना पंजीकरण कर सकते है। ताकि 1 अगस्त 2024 से योजना से लाभान्वित हो सके।
कई बार परिवार का पंजीकरण नहीं होने ओर बीमारी या दुर्घटना होने की स्थति में परिवार नि शुल्क इलाज से वंचित रह सकता है। इससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचता है।
*विशेष*
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से लाभान्वित, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों, ऐसे सभी परिवारों का निशुल्क पंजीकरण हो रहा है। और सामान्य परिवार 850 रुपए प्रीमियम से योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के लिए ई मित्र पर ग्रामीणजन योजना का लाभ ले सकतें है।
इसकी अंतिम तारिख 31 जुलाई है।
क्या कहना है-
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक पंजीकरण किया जा रहा है।इसके लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिकाधिक लोगो योजना का फायदा मिल सके। सरकारी व निजि अस्पताल मे इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
डाक्टर महेन्द्र कुमार,ब्लाक सीएमएसओ गिङा।