तेरापंथ महिला मंडल, मध्य कोलकाता
सम्माननीय बहनों
सादर जय जिनेंद्र
*जुलाई माह की करणीय कार्य*
दिनांक 24-7-2024, को रघुमल आर्य विद्यालय में समृद्ध राष्ट्र योजना के तहत अखिल भारतीय महिला मण्डल द्वारा निर्देशित तेरापंथ महिला मंडल, मध्य कोलकाता के तत्वावधान में
*A way to Happiness*
की द्वितीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका विषय था *इमानदारी*
👩🏻कार्यशाला का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती संगीता लूणिया ने नमस्कार महामंत्र से किया।
👦🏻 परामर्शिका श्रीमती कनक संचेती ने बच्चों को ऊं का ध्यान कराया व उसके फायदे बताये।
🧔🏻♀ श्रीमती रेणुका बेंगानी ने जय जिनेंद्र क्यों बोलते है इसका महत्व बताते हुए बच्चों को जैन धर्म के बारे मे रोचक जानकारी दी।
👩🏻श्रीमती सुनीता संचेती ने बच्चों को छोटे-छोटे उदाहरणों एवं कहानी के द्वारा इमानदारी की महत्ता समझायी।,बच्चों को इमानदार बनने की प्रेरणा दी व प्रश्नोत्तर भी किये गए।
👩🏻स्कूल टीचर्स ने मंडल के कार्य की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।
👦🏻इस कार्यक्रम मे परामर्शिका कनक संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष संगीता लूणिया, प्रचार प्रसार मंत्री सरोज बैद, सुनीता संचेती, रेणुका बेंगानी उपस्थित थी।
79 बच्चो की उपस्थिति थी।
👩🏻श्रीमती संगीता लूणिया द्वारा बच्चों के लिए फ़ूड पैकेट उपलब्ध करवाया गया।
अध्यक्ष: संतोष बैद
मंत्री: मंजू बरडिया