🏳🌈*जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण*🏳🌈
*जैन संस्कार विधि से शिलान्यास भूमि पूजन -तेरापंथ युवक परिषद, इस्लामपुर*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयामों के अंतर्गत संस्कार के क्षेत्र में
तेयुप इस्लामपुर द्वारा दिनांक 17.07.2024 बुधवार को चाड़वास निवासी इस्लामपुर प्रवासी श्रीमान बछराज जी अजय दुगड़ के नवगृह निर्माण हेतु भूमि पूजन शिलान्यास का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। संस्कारक श्री प्रमोद जी सिंघी ने उपस्थित पारिवारिक जनों को आशीर्वाद के रूप मे मंत्र सुनाए। जैन संस्कारक श्री प्रमोद जी सिंघी ने निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादित किया। इस अवसर पर संस्कारक श्री प्रमोद जी सिंघी ने परिवार के प्रति मंगलकामना एवं शुभकामना संप्रेषित की एवं परिवार को जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाने के लिये साधुवाद दिया। उपस्थित रहे तेयुप उपाध्यक्ष विजय दुगड़,जैन संस्कार विधि सह संयोजक रवि दुगड़ सहित परिवारजन ।परिवार के सदस्यों ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया।