गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक- ०५ :जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी के सीधे मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की समझाइश दी जा रही है। तब देश का पहला जैविक जिला, डांग, जैविक खेती को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक किसानों को जैविक कृषि से परिचित कराने के लिए विभिन्न तालुकाओं के प्रति क्लस्टर किसानों को प्रशिक्षण भी दे रहा है।
पांच ग्राम पंचायत पर प्रति क्लस्टर बेस प्रशिक्षण 1 जुलाई को डांग जिले के सुबीर तालुका के पीपलदहाड क्लस्टर में शामिल खाजूर्णा गांव में प्राकृतिक कृषि विषय पर तालीम आयोजित कि गई थी। जिसमें 19 पुरुष और 6 महिलाओं सहित कुल 25 किसानों को प्राकृतिक कृषि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री योगेशभाई गावित एवं रामूभाई कामडी ने जैविक खेती के मुख्य पहलुओं जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत, अच्छादान, वाफ्सा, खाटी छास, गौमूत्र, राख उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसमें यह आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया कि इन सभी वस्तुओं को घर पर कैसे बनाया जाए और उनका उपयोग कृषि में कैसे किया जा सकता है।



राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आहवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया
गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की अध्यक्षता में “GST 2.0” तथा “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस
गुजरात विधानसभा नायब दंडक श्री विजयभाई पटेल सहित आहवा प्रांत अधिकारी सुश्री काजल आंबलिया ने बाढ़ प्रभावित बाज गांव का दौरा किया
सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आहवा में ‘नशामुक्त भारत निर्माण’ की प्रतिज्ञा ली गई
डांग के सुबीर तालुका के सातबाबला गांव में प्राकृतिक कृषि पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया 