पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने की संवेदनशील पहल,शुगर, लिवर, किडनी, थायरॉयड, बी-12 सहित 30 से अधिक स्वास्थ्य जांच करवाते मीडिया कर्मी।
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा : ता. 24 : गुजरात सरकार के संवेदनशील दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, राज्य के मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ थीम पर एक विशेष “हेल्थ चेकअप” कैंप का आयोजन किया गया।
‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ की भावना को साकार करते हुए, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकार मित्रों को मजबूत बनाने के लिए यह पहल की गई है।
‘एक कदम स्वस्थ भारत की ओर’ के नारे के साथ शुरू किए गए इस अभियान के तहत, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और डांग जिला सूचना कार्यालय के संयुक्त उपक्रम से आहवा सिविल अस्पताल में नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया।
आहवा सिविल अस्पताल में आयोजित डांग जिला स्तरीय इस स्वास्थ्य जांच कैंप के दौरान, डांग के निवासी अधिक कलेक्टर डॉ. वी.के. जोशी ने कैंप का आकस्मिक दौरा कर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस अभियान की जानकारी प्राप्त की। साथ ही Dr. जोशी ने सिविल अस्पताल में कार्यरत रेडक्रॉस सोसायटी का भी निरीक्षण कर उसकी गतिविधियों का जायजा लिया।
आहवा में आयोजित इस कैंप के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. ए.जी. पटेल ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डांग जिला सूचना कार्यालय के इ.चा. सहायक सूचना निदेशक श्री मनोज खेंगार ने समाचारों के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने वाले पत्रकारों की सेहत की चिंता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मीडिया कर्मियों के लिए पूरे राज्य में क्रमबद्ध स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। डांग जिले के इस कैंप में पत्रकार मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपना हेल्थ चेकअप कराया, इसे उन्होंने सराहा। कैंप में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई।
इस कैंप में मीडिया कर्मियों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच के लिए विभिन्न उन्नत प्रकार की जांचें नि:शुल्क की गईं। इनमें कम्प्लीट ब्लड काउंट (CBC), ब्लड ग्रुप, लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), लिपिड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), एस. यूरिक एसिड, कैल्शियम, हार्मोनल टेस्ट, विटामिन-B12, विटामिन-D सहित कई ब्लड रिपोर्ट शामिल थे। इसके अलावा डायबिटिक मार्कर टेस्ट और 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक्स-रे चेस्ट और ECG जैसी आवश्यक जांचें भी निशुल्क की गईं।
इस कैंप को सफल बनाने में आहवा के अधीक्षक डॉ. मितेश कुन्बी, डांग जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सभी सदस्य, अहमदाबाद रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, अग्रणी नागरिक तथा डांग के पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर और विभिन्न समाचार संस्थानों के 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस हेल्थ चेकअप कैंप का लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि मीडिया कर्मी दिन-रात लोगों तक समय पर और सटीक सूचना पहुंचाने का अपना कर्तव्य निभाते हैं। जिसके कारण उनका व्यक्तिगत स्वास्थ्य अक्सर उपेक्षित रह जाता है। इस चुनौती को देखते हुए, राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में मीडिया कर्मियों के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करना एक सराहनीय कदम है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ अभियान के अंतर्गत, मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में लगातार दूसरे वर्ष पूरे गुजरात में इस कैंप का आयोजन किया गया है। यह ‘स्वस्थ गुजरात, मोटापा मुक्त गुजरात अभियान’ के लक्ष्य को और अधिक गति प्रदान करता है।



डांग: पंपा सरोवर से शबरीधाम तक निकली भव्य ‘श्री राम आगमन महोत्सव’ शोभायात्रा
खेल महाकुंभ 2025-26: डांग जिले की अंडर-14 खो-खो टीम ने राज्य स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
डांग की बेटी का BCCI अंडर-15 महिला टीम में चयन, जिले का नाम किया रोशन
डांग जिले में सड़क विकास को गति,गुजरात विधानसभा के उप मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल की उपस्थिति में 37 लाख की लागत से निर्माण सड़क का खातमुहूर्त
डांग जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, आत्मा परियोजना के तहत वांवदा गांव में प्राकृतिक कृषि क्लस्टर प्रशिक्षण
आहवा ITI और लक्ष्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के लिए क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया 