अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा, महामंत्री श्री अमित नाहटा, अभातेयुप टीम से श्री अनंत बागरेचा, श्री निर्मल बैगानी, श्री सुनील दुगड़, श्री जय चोरडिया, श्री नमन जम्मड, श्री दिप जी के साथ संग़ठन यात्रा के तहत तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता मेन के कार्यालय पधारे।
तेयुप कोलकाता मेन के अध्यक्ष श्री विवेक सुराणा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए आये हुए अभातेयुप, अणुविभा, तेयुप व रिषडा महिला मंडल की बहनों का स्वागत किया।
तेरापंथ महिला मंडल रिषडा की बहनों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से किया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा व महामंत्री श्री अमित नाहटा ने अपने प्रेरणादायक ओजस्वी वक्तव्य से युवा साथियों में ऊर्जा का संचार कर दिया।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आगमन पर तेयुप कोलकाता मेन ने 41 दिन मौन, 41 सामुहिक सामयिक, 41 युवादृष्टि सदस्यता, 41 उपवास, 41 नेत्रदान, 41 लाइव ब्लड डोनर का भेट दिया। इस अवसर पर कई पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील दुगड़, पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष डागा, पूर्व अध्यक्ष श्री अभिषेक मनोत, पूर्व अध्यक्ष श्री अमित तातेड़, निवर्तमान अध्यक्ष ऋषभ सुराणा, अभातेयुप के श्री अनंत बागरेचा, अणुविभा के श्री पंकज दुधोडिया, रिषडा महिला मंडल की श्रीमती सुनीता सुराणा, श्री मनोज सुराणा उपस्थित साथियों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में ब्लड जंक्शन व आचार्य महाप्रज्ञ मेडिसिन सेंटर के बैनर का अनावरण किया गया। अंत मे आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्री अमित तातेड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप के मंत्री श्री नमन सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ रांका, श्री सुरेंद्र शेखानी, श्री मनीष बोरड़, श्री अरिहंत बछावत, श्री प्रवीण बरडिया सहित तेयुप के पदाधिकारी व युवाशक्ति का योगदान रहा।