अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति इस्लामपुर ने आज दिनांक 29/6/2024 शनिवार को शाम 6 बजे तेरापंथ भवन में साधारण सभा का आयोजन किया गया श्रीमती ललिता जी धाड़ेवा की अध्यक्षता में। कार्यक्रम कि शुरूवात अणुव्रत संगान द्वारा कि गई। अध्यक्षा ललिता जी धाडेंवा ने कार्यक्रम में उपस्थित परामर्शक कर्ता श्रीमान बच्छराज जी दुगडं, श्रीमान लक्ष्मीपत जी गोलक्षा, श्रीमान नरेंद्र जी वैद, श्रीमान विनोद जी वैद, अणुव्रत समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता जी गोलक्षा एवं सभी का स्वागत किया ।निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जी दूगड़ ने आचार संहिता का वाचन किया। मंत्री श्रीमती समता जी पटावरी ने प्रतिवेदन वाचन और कोषाध्यक्ष श्रीमती नितू जी श्रीमाल ने आय – व्यय का खर्च बताया। 2 उपाध्यक्ष मनीषा जी बोथरा ने कुशल मंच संचालन किया। उपमंत्री श्रीमती पायल सिंधी ने आयें हुए सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया।