अणुव्रत मानवीय मूल्यों का आंदोलन
श्री रामनिवास गोयल -अध्यक्ष
दिल्ली विधानसभा
24-6-24
अणुव्रत मानवीयता के उर्ध्वारोहण का आंदोलन है।अणुव्रत दर्शन से बिना किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, या वर्ण भेद के मानव मात्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। अणुव्रत के 75 वें वर्ष पर प्रकाशित अणुव्रत विशेषांक माननीय श्री रामनिवास जी गोयल दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष को अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया, अणुव्रत समिति गाजियाबाद की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम , हीरालाल सुराना एवं ज्ञानशावा के पूर्व संयोजक श्री अशोक बैद ने भेंट किया।
माननीय गोयल साहब ने अणुव्रत जीवन शैली पर आधारित इस विशेषांक के कवर पेज, कलेवर व साज सज्जा की प्रशंसा की। आपने आगे कहा कि अणुव्रत मानवीय मूल्यों पर आधारितहै।हमारा लक्ष्य भी उच्च मानवीय मूल्यों की स्थापना से व्यक्ति, समाज व राष्ट्र का उत्थान करना है।