

मोहम्मद हयात गैसावत ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना पनवा परिवार की लाडली ने किया नाम रोशन परिवार सहित पूरे मकराना में खुशी की लहर।
मकराना ग्राम पंचायत जुसरी के निवासी थानेदार मांगीलाल पनवा की पुत्री वसु पनवा ने सेकेंड्री 10वीं में मकराना तहसील मे 97 पॉइंट 50 नंबर लाकर मकराना विधानसभा वह अपने परिवार जनों का नाम रोशन किया वही सभी परिवार जनों ने सरस्वती स्कूल में जाकर माला व साफा पहनाकर मुह मीठा करवाकर स्वागत किया।इरफान अली चौधरी ने बताया कि
प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती इस बच्ची बसु पनवा ने आज नागोर जिले में नाम रोशन किया इसलिए पूरे परिवार को धन्यवाद समाजसेवी गंगाराम मेघवाल ने बताया पनवा परिवार से कभी सरपंच कभी थानेदार तो कभी एयरफोर्स से प्रतिभा निकली है बहुत बहुत धन्यवाद पूरे परिवार को वहीं पूर्व पार्षद हीरा ने कहा कि सब चीज का बंटवारा हो सकता है लेकिन शिक्षा का नही हो सकता है।इस मौके पर परिवार जनों के साथ कांग्रेस कमेटी वक्फ बोर्ड सदस्य इरफान अली चौधरी,मेघवाल समाज सेवा समिति के मंत्री गंगाराम तानाण,पूर्व पार्षद हीरा,सन्त रामूराम,सुखाराम,गोपाल राम,मोहनराम,लिछमण राम,शिवलाल पनवा,प्रिंसिपल रामदेव परिहार,केलास चन्द राजोरा,भंवरलाल बिंजना,ताराचंद,अब्दुल सलाम,अन्जुमन कमेटी के सचिव
हारून रशीद चौधरी,भवँरलाल,नेमीचंद पनवा आदि उपस्थित रहे।



