

मोहम्मद हयात गैसावत
ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना शहर में 10 करोड़ और बोरावङ शहर में 3 करोड़ की सड़को के लिए वित्तीय स्वीकृती जारी।
मकराना एवं बोरावड़ क्षेत्र में सड़कों की मांग कई दिनों से उठ रही थी जिसके चलते पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एंव PWD मंत्री श्री भजनलाल जाटव से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया था।जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही के 2023-2024 के बजट में मकराना नगर परिषद और बोरावङ नगर पालिका के अन्तर्गत सड़क निर्माण को लेकर बड़ी सौगात दी थी। जिसमें मकराना शहर की 50 सड़क और बोरावङ की 19 सड़को के निर्माण करने हेतू पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने प्रपोजल बनाकर PWD विभाग को भेजा था। लेकिन पिछले लम्बे समय से मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी उक्त सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृती जारी नही हुई थी। मकराना शहर की 50 और बोरावङ शहर की 19 सड़को की वित्तीय स्वीकृती जारी करने के लिए गैसावत ने दो दिन पूर्व PWD मंत्री भजनलाल जाटव से मुलाकात की थी। पूर्व विधायक गैसावत ने बताया की मांग को तवज्जो देते हुए मकराना नगर परिषद क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से 50 सड़के और बोरावड नगर पालिका क्षेत्र मे 3 करोड़ की लागत से 19 सड़को की वित्तीय स्वीकृती PWD विभाग द्वारा सड़को के निर्माण के लिए जारी की है। गैसावत ने बताया कि अब जल्द ही मकराना शहर और बोरावड शहर में सड़क से वंचित मार्गो के लिए सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी करके सड़को का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।


