खरीफ फसल बीमा का भुगतान नहीं मिला एसडीएम के पास पहुंचे किसान ज्ञापन सोपा
70% खरीफ फसल खराब होने के बावजूद नहीं मिल रहा बीमा क्लेम शेरगढ़ में किसानों ने प्रशासन से गत साल हुए खरीफ फसल के खराबी का बीमा क्लेम राशि दिलाने की की मांग ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भिख सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय शेरगढ़ पर पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी को तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौप कर बताया कि पटवार मंडल सोइंतरा के किसानों को खरीफ फसल बीमा 2023 के खराबी का भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है जबकि गलत साल पटवार मंडल सोइंतरा क्षेत्र में 70% बाजार आदि खरीफ फसल का खराब हुआ था बावजूद किसानों को फसल बीमा राशि का क्लेम नहीं मिल पाया है उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को निर्देश दिलाया कि प्रभा वित्त किसानों को शीघ्र ही फसल राशि का भुगतान दिया जाए इस दौरान मौजूद उपाध्यक्ष जगमाल सिंह गोपाल सिंह चौहान बाबू सिंह शंभू सिंह उदय सिंह पदमाराम सेवदा भीया राम सियाग मूला राम मालाराम मांगीलाल देवासी नारायण राम आदि किसानों की उपस्थिति में ज्ञापन सोपा गया।