जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळा ढोराळे के प्रज्ञाशोध (ATS) परिक्षा में ऊत्तिर्ण हुए विद्यार्थी उत्कर्ष प्रवीण काकडे कक्षा २री में राज्य में ११वाऔर जिले में ४था क्रमांक ,जान्हवी आमोल शिंदे कक्षा २री से राज्य में २२वी ,जिले में १५वीऔर केंद्र में ९वी आई और संस्कृती ज्ञानेश्वर शिंदे कक्षा २री से राज्य में २९वी , जिलेमें २३वी और केंद्र में १६वी आई ईनका सत्कार एँटी करप्शन बोर्ड कि ओर से किया सत्कार करते समय एँटी करप्शन बोर्ड महाराष्ट्र राज्य सचिव मा.श्री बालाजी सज्जनराव शिंदे, एँटी करप्शन बोर्ड सोलापूर जिल्हा महिला अध्यक्ष सौ. लक्ष्मी बाबासाहेब रड्डी,ऊपभोक्ता एवं मानवाधिकार रक्षा समिती सोलापूर जिल्हा अध्यक्ष श्री बिभीषण आण्णासाहेब देशमुख आदी उपस्थित थे।