विधायक रजनीश दहिया द्वारा किसान यूनियन
सिधूपुर के नेताओं पर 5 करोड़ मानहानि का दावा
29 अप्रैल फिरोजपुर ( शिवम सेठी)
फिरोजपुर ग्रामीण विधायक रजनीश दहिया ने किसान यूनियन सिधूपुर ममदोट के नेताओं पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। एमएलए साहब की ओर से उनके खिलाफ पांच करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा! किसान नेताओं के खिलाफ मानहानि मामले में कोर्ट जो भी राशि का आदेश देगी, वह पूरी राशि विधायक दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को देंगे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडवोकेट विक्रम आदित्य मादार ने बताया कि पिछले कई दिनों से फिरोजपुर डीसी दफ्तर के बाहर किसान यूनियन सिद्धपुर के नेताओं ने विधायक रजनीश दहिया के खिलाफ धरना लगाया हुआ है! उन्होंने बताया कि पिछले दिनों किसान यूनियन ने 21 अप्रैल को कॉन्फ्रेंस की थी! जिसमें उन्होंने कहा था उनके पास सारे सबूत है जिसमें विधायक रिश्वत की मांग कर रहे हैं! किसान यूनियन ने कहा था कि 24 अप्रैल को वह सारे सबूत जनतक कर देंगे! लेकिन 29 अप्रैल तक कोई भी सबूत दिखने में नाकाम रहे!
दूसरी और इस बाबत जब विधायक रजनीश दहिया से बातचीत की गई तब उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी के बारे में उनकी जनता गवाह है! अगर सचमुच उनके पास कोई भी सबूत है तो किसान यूनियन जनतक क्यों नहीं करती! उन्होंने कहा कि इलेक्शन का समय है किसान यूनियन को किसी पार्टी ने गुमराह किया है।