इस्लामपुर,गुरुदेव की असीम कृपा से इस्लामपुर में मुनिश्री डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार एवं मुनिश्री पदम कुमार जी के सानिध्य में श्रीमती प्रियंका दुगड़ का कल अठाई का तप संपन्न हुआ। इस्लामपुर अणुव्रत समिति इस्लामपुर सभा, युवक परिषद, एवं महिला मंडल द्वारा अनुमोदन हेतु सम्मानित किया गया।🙏🙏 ललिता धाडेंवा