ॐ श्री महाप्रज्ञ गुरुवे नम:
🙏🏻🙏🏻
अणुव्रत समिति इस्लामपुर
प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के महाप्रयाण दिवस पर भावभरी श्रध्दांजलि। आज जैन भवन के प्रांज्ञन में डा. मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 2 के सानिध्य में 15 वां महाप्रयाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सभा, अणुव्रत समिति, महिला मंडल, युवक परिसद, सभी ने उपस्थित होकर अपने गुरु के चरणों में श्रद्धामय भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की
अध्यक्ष – ललिता धाडेंवा