तुलसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नव जीवन ज्योति अनाथालय मे भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर 21 अप्रैल रविवार को आश्रम में 90 व्यक्तियों को भोजन कराया गया। भोजन पूरी सब्जी पुलाव सिंघाड़ा जूस मिठाई आदि आदि भंवरी देवी लूनिया की पुण्य स्मृति में रंजीत व प्रतिभा लुनिया द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
तुलसी वेलफेयर सोसाइटी से मनोज सिंघी,रंजीत लुनिया,प्रियंका छलानी, राकेश धारीवाल, गरीमा लुनिया, केतन लुनिया, सोनू लुनिया,विकास दूगड़,विनय पोद्दार सुमित चौधरी आदि व्यक्तियों ने अपनी सेवाएं दी
अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं अुन्नदान में आर्थिक सहयोग देकर अक्षय पुणे के भागी बनेबर्थडे एनिवर्सरी दीपावली होली अनाथ बच्चों के साथ मना कर अक्षय पुण्य कमाए।