जय अणुव्रत
अणुव्रत समिति इस्लामपुर
दिनांक 25.4.2024
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में चुनाव शुद्धि अभियान हमारा देश हमारा भविष्य सही चयन हमारा दायित्व ।जैन भवन के प्रांज्ञन में डा. मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 2 का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम में R S. S के कार्यकर्ता श्री नरेंद्र जी वैद ने चुनाव शुद्धि से जुड़ें प्रकल्पों की जानकारी दी। बहुत ही सुंदर तरीके से प्रकाश डाला। अणुव्रत समिति की अध्यक्षा ललिता जी धाडेंवा ने अपने वक्तव्य में कहा की वोट का अधिकारी कौन है तथा मतदाता किन बातों का ध्यान रखते हुए अपना मतदान करें।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जी दूगड़ सभा के अध्यक्ष उनकी टीम, महिला मंडल, युवक परिसद, ज्ञानशाला के आंचलिक संयोजक लक्ष्मीपत जी गोलक्षा चुनाव शुद्धि के स्थानीय संयोजक मनीष जी बोथरा। मारवाड़ी युवा मंच नारी सशक्तिकरण की चैयरमैन मनीषा जी बोथरा अणुव्रत समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष – ललिता जी धाडेंवा