अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में, साउथ हावड़ा महिला मंडल द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता जी डागा की अध्यक्षता में “लक्ष्य – संस्था के विकास का” क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आगाज अभातेममं की संरक्षिका नारी रत्न श्रीमती तारा देवी सुराणा ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया। इस अवसर पर अभातेममं की महामंत्री श्रीमती नीतू जी ओस्तवाल, ट्रस्टी डॉ. सूरज बरड़िया, संगठन मंत्री श्रीमती रमन पटावरी, कन्या मंडल यह प्रभारी श्रीमती सोनम बागरेचा, रा.का.स श्रीमती रंजू लुनिया, श्रीमती अनुपमा नाहटा, श्रीमती संगीता बाफना एवं श्रीमती अलका बैद की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता पुगलिया ने सभी पदाधिकारीगण एवं संभागीय बहनों का स्वागत किया और अपने विचार रखें। नव-युवती बहनों ने प्रेरणा गीत एवं कन्या मंडल ने स्वागत गीत का संगान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हैं संस्कार निर्माण। महामंत्री नीतू जी ओस्तवाल ने अभातेममं के मुख्य योजनाओं और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हो अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण। ट्रस्टी डॉ. सूरज बरड़िया ने अपने व्यक्तित्व में सभी बहनों को उत्साह के साथ धर्म संघ के सभी कार्यक्रमों से जोड़ने की प्रेरणा दी। युवती बहनों ने एक लघु नाटिका द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपने मन की बात रखी। अभातेकमं की ईस्ट ज़ोन कोऑर्डिनेटर एवं साउथ हावड़ा कन्या मंडल संयोजिका सुश्री जागृति चोरड़िया ने अपने विचार रखें। सभा के मंत्री श्री बसंत जी पटवारी ने कहां कि सभा और महिलामंडल एक दूसरे के पूरक है। कार्यशाला का कुशल संचालन स्थानीय मंत्री श्रीमती रेखा बैंगानी ने किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सामसुखा ने किया। कार्यशाला में सभा, टीपीफ एवं तेयुप के पदाधिकारीगण की भी विशेष उपस्थित रही। कार्यशाला में लगभग 250 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सरिता सामसुखा एवं सहसंयोजिका श्रीमती अंजू सिंघी का विशेष सहयोग रहा।