ॐ अर्हम्
रिपोर्ट
महाश्रमणोस्तु मंगलम्
तारीख: 4 अप्रैल 2024
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा 4 अप्रैल 2024 को कला मन्दिर सभागार में महाश्रमणोस्तु मंगलम् कार्यक्रम पूरे बंगाल स्तर पर आयोजित किया गया। तेरापन्थ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के दीक्षा के पचास वर्ष परिपूर्ण होने के अवसर पर गुरू की अभिवंदना हेतु देश भर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ कोलकाता में उनके सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी, मुनि श्री परमानंदजी एवं मुनिश्री कुणाल कुमार जी के पावन सन्निधि में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिताजी डागा थी।
बंगाल के सर्वश्रेष्ठ दैनिक समाचारपत्र सन्मार्ग की अध्यक्ष एवं Founder and Guardian of Aprajita श्रीमती रूचिका जी गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, महाश्रमणोस्तु मंगलम् लोगो का अनावरण किया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता जी डागा ने गुरू को अभिवन्दना करते हुए कहा हमें आचार्य महाश्रमण जी की जीवन शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए ओर गुरू इंगित अनुसार जीवन को नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति की ओर अग्रसर करना चाहिए। महामंत्री नीतू जी ओस्तवाल ने आचार्य महाश्रमण जी की पुस्तक “आओ जीना सीखें” पर प्रकाश डाला व समीक्षात्मक रूप से व्याख्या करते हुए व्यक्तित्व विकास के सूत्र बताये।
कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. सूरज बरड़िया ने देश भर में होने वाले इस विराट कार्यक्रम की संयोजना की तथा नवीन विधा से आचार्य महाश्रमण के आदर्शों व संयम पर्याय के 50 वर्षों की उपलब्धियों का बहिनों के द्वारा चित्रण करवाया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संयोजिका श्रीमती कुमुद कच्छारा ने प्रमुखा श्री विश्रुतविभा जी के संदेश का वाचन किया।
स्थानीय अध्यक्ष पद्मा कोचर, मंत्री अनुपमा नाहटा, संरक्षिका चम्पा देवी कोठारी, प्रतिभा कोठारी ने अपनी टीम के साथ बड़े जोश से आगंतुक अतिथियों का स्वागत बड़े उल्लास एवं उमंग से किया।
अभिवंदना के रोचक कार्यक्रम के साथ मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 का मंगल उद्बोधन हुआ।
मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में गुरुदेव के गुणों का गुणगान करते हुए गुरुदेव की सहनशीलता, संघनिष्ठा, मर्यादा निष्ठा, आचार्य निष्ठा, गुरु आज्ञा के प्रति समर्पण, प्रमोद भावना, पुन्याई, आदि आदि को उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
मुनिश्री परमानंदजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की मधुर मुस्कान यह प्रेरणा देती है कि हमें सदा तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए एवं हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए।
मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने गितिका का मधुर संघान किया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत प्लास्टिक रिसाइकलिंग मशीन का औपचारिक लोकार्पण किया गया, जिसे तेरापन्थ भवन साउथ कोलकाता में लगाया जाएगा।
तत्पश्चात सुप्रसिद्ध युवा संगायक ऋषिजी दुगड़ और सुप्रसिद्ध युवा संगायिका अभिलाषाजी बांठिया गुरु अभिवंदना में मधुर स्वर लहरी बिखेरी जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कन्या-प्रभारी अदिति सेखानी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रंजू लूणिया तथा अल्का जी बैद के साथ राष्ट्रीय संरक्षिका नारिरत्न श्रीमती तारा देवी सुराणा, CA कल्पना बैद, श्रीमती लता गोयल, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती सन्तोष चोरड़िया, संगठन मंत्री श्रीमती रमन पटावरी, बंगाल प्रभारी श्रीमती अनुपमा नाहटा व श्रीमती संगीता बाफना की गरिमामयी उपस्थिति रही। बंगाल के बीस क्षेत्रों से लगभग 850 बहनों ने इसमें भाग लिया।
साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन संयोजिका डॉ. पुखराज सेठिया, अनुपमा नाहटा व श्रीमती बबीता भुतोड़िया ने किया। साउथ कोलकाता की अध्यक्ष पद्मा कोचर ने सभी का स्वागत किया एवं सह- संयोजिका श्रीमती उर्मिला दूगड़ ने आभार ज्ञापित किया ।
संपादित: रश्मि सुराणा
key line times