अंडर-14 और अंडर-17 खो-खो खेल में भाइयों ने स्वर्ण और बहनों ने रजत पदक जीते।
गुजरात,आहवा-डांग
दिनांक: 4: हाल ही में चल रही साउथ जोन स्तरीय खेल महाकुंभ 2.0 खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 खो-खो खेल में भाइयों ने स्वर्ण और बहनों ने रजत पदक जीतकर डांग जिले को गौरवान्वित किया है।
दक्षिण गुजरात के सात जिलों और एक महानगर पालिका की 8 टीमों की प्रतियोगिता तापी जिले के व्यारा में आयोजित की गई थी। अंडर-14 खो-खो में डांग जिले के भाइयों ने स्वर्ण पदक और बहनों ने रजत पदक जीता, जबकि अंडर-17 खो-खो में डांग जिले के भाइयों ने स्वर्ण और बहनों ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
ये चारों टीमें अगले मई महीने में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दक्षिण गुजरात जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी।
डांग जिले की अंडर-14 भाइयों चयन टीम में प्राथमिक विद्यालय-बीलीआंबा के 8 खिलाड़ियों, शासकीय माध्यमिक विद्यालय/बीलीआंबा के 3 खिलाड़ियों और गोंडलविहिर प्राथमिक विद्यालय के 1 खिलाड़ी का चयन किया गया।जबकि डांग जिले की बहनों चयन टीम में प्राथमिक विद्यालय-बीलीआंबा से 7 खिलाड़ी, जामनविहिर प्राथमिक विद्यालय से 3 खिलाड़ी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय- बीलीआंबा से 1 खिलाड़ी और गोंडलविहिर प्राथमिक विद्यालय से 1 खिलाड़ी का चयन किया गया।
डांग जिले के अंडर 17 भाइयों की चयन टीम में सरकारी माध्यमिक विद्यालय बीलीआंबा के 9, सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय-सुबीर के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ। जबकी डांग जिले की बहनों चयन टीम में सरकारी माध्यमिक विद्यालय-बीलीआंबा के 9, एकलव्य मॉडल रेजिडेंट स्कूल-चिंचली के 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को बधाई दी है। इसके साथ ही जिला खेल विकास अधिकारी श्री अंकुर जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री जिग्नेशभाई त्रिवेदी ने भी ख़ुशी के भाव से बच्चों का प्रोत्साहित किया।