राजकीय प्राथमिक विद्यालय, इंडिया बेरा, देवातडा़ में भामाशाह सम्मान, पूर्व छात्र सम्मान व आशीर्वाद समारोह 2024 का आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजूराम, श्री दिनेश टाक, श्रीमती सोनू कंवर, मंगलारामजी (वार्ड पंच) हरिराम सांखला, गोबरराम सांखला, हरजीरामजी देवासी, भागीरथ सांखला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर खूब वाहवाही लूटी। गत सत्र 2022- 23 में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्रीमती मनीष शर्मा (व्याख्याता) द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।प्रधानाध्यापक राजूराम ने बताया कि कार्यक्रम में भामाशाहों को विद्यालय विकास में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मेघाराम सांखला (एसएमसी अध्यक्ष), ट्विंकल चौधरी, पुखराज सियाग,हड़मानसिंह जोरावा, गिरधारीरामजी सांखला व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।