गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 11 से 26 मार्च तक परीक्षा आयोजित होगी।
गुजरात,आहवा-डांग
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर मार्च-2024 में आयोजित कक्षा-10 (SSC) और कक्षा-12 (HSC) विज्ञान प्रवाह/सामान्य प्रवाह के नियमित/रिपीटर/पृथक/निजी उम्मीदवारों की परीक्षाएं 11/03/2024 से 26/03/2024 के दौरान आयोजित की जाएंगी।
यदि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चे वाहन न मिलने, वाहन खराब होने या किसी अन्य कारण से सड़क पर फंस जाए तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर -100 डायल करने से पुलिस उन्हें समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगी। ऐसा डांग जिला पुलिस अधिक्षकश्री यशपाल जगाणिया की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है ।