Relationship Skills
नाजुक सा रिश्ता नंनद भाभी का
तेरापंथ महिला मंडल नागपुर
दिनांक 26/ 2/ 2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल नागपुर द्वारा तेरापंथ भवन में नाजुक सा रिश्ता नंनद भाभी का कार्यशाला का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से कार्यशाला का शुभारंभ किया गया अध्यक्ष सरिता आर डागा ने उपस्थित सभी बहनों का स्वागत किया वह अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि नंनद भाभी आपस में राजदार सखियां व अच्छी दोस्त होती है जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहता है पूर्व अध्यक्ष श्री शांताबाई छाजेड़ व मंत्री मीनू बोथरा ने नंनद भाभी के रिश्ते पर अपने शब्दों की अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि प्रमोद भावना, मैत्री भाव व करुण भावना से रिश्तों को मजबूत बनाया जा सकता है कार्यशाला में नंनद भाभी की चार जोड़ियों ने पार्टिसिपेट किया प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रियंका आंचलिया ने सभी जोड़ियों को चॉकलेट बुके बनाना सिखाया व गेम खिलाया जिसमें प्रथम जोड़ी रही कुसुम सुराणा, प्रियंका आंचलिया द्वितीय स्थान पर रही विनीता बोथरा व मनीषा बोथरा नंनद भाभी की सभी जोड़ियों ने एक दूसरे को चॉकलेट बुके दिया वह अपने खट्टे-मीठे अनुभव सभी के साथ साझा किये प्रोग्राम का कुशल संचालन प्रियंका आंचलिया ने किया सभी बहनों को एक मजेदार गेम खिलाया गया जिसमें प्रथम वंदना सेठिया रही आभार प्रकट मंत्री मीनू बोथरा ने किया
सभी ने इस रोचक प्रोग्राम का खूब आनंद लिया उपस्थित अच्छी रही।