.
तेरापंथ महिला मंडल मध्य कोलकाता
सम्मानीय बहनों ,
सादर जय जिनेन्द्र🙏
दिनांक 11-02-2024 को
आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमारजी ठाणा-3 के सान्निध्य में Cancer Awareness — प्रोग्राम का आग़ाज़ किया गया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, मध्य कोलकाता महिला मंडल ने इस कैंसर Awareness प्रोग्राम को मध्य कोलकाता के वीरेंद्र मंच (श्याम बाजार )में आयोजित किया।
🔶 कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री जिनेश कुमार जी के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
🔶 मध्य कोलकाता महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया।
🔶 स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज की कल्पना करते हुए अध्यक्षा श्रीमती संतोष बैद ने आगंतुक डॉक्टर प्रशांत जी पांडे, संस्था के विशिष्ट पदाधिकारीगण, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के पदाधिकारीगण, एवं सभी सदस्य बहनों का स्वागत किया व अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम के लिए डॉक्टर प्रशांत जी पांडे को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था , जो कि शहर के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ हैं ।
🔶 डॉक्टर साहब का परिचय, उनकी योग्यता एवं डिग्रीयों के बारे में उपाध्यक्ष श्रीमती सपना बरमेचा ने विस्तार से बताया।
🔶 प्रथम चरण में
Tata Cancer Hospital से जुड़े – डॉक्टर प्रशांत जी पांडे ने प्रोजेक्टर के माध्यम Lungs व Cervical Cancer से निजात पाने के लिए विशेष रुप से बताया । आपने HPV Vaccine कब कब लेना चाहिए, किसको लेना चाहिए, पर इसकी बड़े धैर्य के साथ सम्पूर्ण जानकारी दीं।
🔶Interactive Session में आपने साधारण व सरल भाषा में बहनों के सवालों का समाधान किया व बीमारी से अधिक से अधिक जागरूक रहने की सलाह दी। भाई – बहनों ने अपनी अपनी शंकाओ का समाधान प्राप्त किया ।
🔶 दूसरे चरण में
मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने “आमंत्रण आरोग्य को ” विषय पर बहुत ही रोचक तरीके से बताया कि कब उठना, कब खाना तथा कब सोना चाहिए ? क्योंकि इन सब बातों का लिंक बीमारियों से है । अतः यदि उठना , सोना ,खाना सबको समय से और नियमिता से किया जाए तो बीमारियां भी कम होगी।
🔶 अखिल भारतीय महिला मंडल के पदाधिकारी श्रीमती अनुपमा नाहटा, श्रीमती संगीता बाफना, साउथ महिला मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अनिता सुराना व साउथ सभा के मंत्री श्रीमान कमल जी सेठिया, प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमान नरेंद्र जी सुराणा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
🔶मध्य उत्तर कोलकाता सभा एवं उत्तर कोलकाता सभा – दोनों सभा के अध्यक्ष एवं मंत्री भी उपस्थित थे, एवं दोनों ही सभा की युवक परिषद के अध्यक्ष एवं मंत्री भी उपस्थित थे। इन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया ।
🔶 लगभग 200 की संख्या में भाई- बहनों की उपस्थिति रही। सभी को धन्यवाद,
🔶आभार ज्ञापन मंत्री मंजू बरड़िया के द्वारा किया गया ।
अध्यक्षा-संतोष बैद
मंत्री- मंजू बरड़िया