फिरोजपुर,चर्च विवाद को लेकर पादरी सरवन मसीह ने द डिस्टिक प्रेस क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से पुलिस से मदद की गुहार लगाई
10 जनवरी फिरोजपुर ( शिवम सेठी)
चर्च विवाद को लेकर पादरी सरवन मसीह ने द डिस्टिक प्रेस क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी
मीडिया के माध्यम से पुलिस से मदद की गुहार लगाई ।
उन्होंने बताया कि कम्युनिटी हॉल को बनाया गया बंदगी हॉल।
बिजली बोर्ड द्वारा लगाए गए बिजली मीटर की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है।
पादरी सरवन मसीह ने कहा कि यह मुद्दा चर्च और कम्युनिटी हॉल का है जो की कम्युनिटी हॉल 2001 में 10 लाख की कीमत से पंजाब गवर्नमेंट द्वारा बनाया गया था! पहले कोई परेशानी नहीं थी किंतु अब पुलिस उन्हें तंग कर रही है! उन्होंने कहा कि चर्च को चर्च रहने दिया जाए और कम्युनिटी हाल को कम्युनिटी हाल रहने दिया जाए कम्युनिटी हॉल में
पहले शादियां की जाती थी! उसके बाद चर्च के फर्जी लोगों ने संस्था बनाकर वहां पर बिजली का मीटर लगा दिया उन्होंने कहा कि चर्च लोगों की इबादत करने के लिए बनाई गई है उन्होंने बताया कि उन्होंने आरटीए के जरिए बिजली मीटर का पता लगाया! और पुलिस ने इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया अब यह कैस एसपीडी रणधीर कुमार के पास पेंडिंग पड़ा है! दूसरी और उन्होंने कहा कि पादरी सोनिया को पुलिस तंग करती आ रही है पिछले विधायक परविंदर सिंह पिंकी ने भी इसमें इंवॉल्वमेंट दिखाई थी पर इस सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि उनकी मांगा की कम्युनिटी हाल को कम्युनिटी हाल ही समझा जाए और चर्च को चर्च रहने दिया जाए! उन्होंने बताया कि 2021 में पुलिस ने पादरी सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया था जो कि सरासर गलत हुआ था! पादरी सरवन मसीह है कहा कि कुछ लोग हैं जो की फेक संस्था बनाकर उस जगह को हथियाना चाहते हैं! जो की कदापि नहीं होने दिया जाएगा।