जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण – उत्तर हावड़ा
जैन संस्कार विधि – जन्मदिवस संस्कार
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा द्वारा परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष एवं अभातेयुप सदस्य श्री संदीप कुमार डागा सुपुत्र श्री सम्पत मल – श्रीमती कमला देवी डागा (सरदारशहर निवासी – उत्तर हावड़ा प्रवासी) का 43 वाँ जन्मदिन जैन संस्कार विधि से दिनांक 30/12/2023, रविवार को तेरापंथ सभागार में जैन संस्कारक श्री प्रवीण कुमार सिंघी एवं जैन संस्कारक श्री बिकास श्यामसुखा ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया । संस्कारक श्री बिकास श्यामसुखा ने उपस्थित सभी पारिवारिक जनों के तिलक लगाया । कार्यक्रम के पश्चात संस्कारकों ने संदीप जी को 1 वर्ष के लिए त्याग प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी, उन्होंने एक वर्ष के लिए चाय पीने का त्याग किया । तेयुप, उत्तर हावड़ा के उपाध्यक्ष प्रथम श्री प्रकाश रेड़, सहमंत्री प्रथम श्री जितेंद्र सिंघी, संगठन मंत्री श्री चंचल गोलछा, तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक श्री प्रयोग बोथरा ने संदीप जी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की एवं जैन संस्कार विधि से कार्य करवाने के लिए डागा परिवार को साधुवाद दिया और पूरे मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के लिए संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया । परिवार की ओर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता डागा ने तेयुप और संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया । परिषद् की ओर से डागा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया । जैन संस्कार विधि के पर्यवेक्षक श्री जितेंद्र सिंघी, संयोजक श्री अरूण कुमार बोहरा, श्री पीयूष छल्लानी, श्री कीर्ति भंसाली हैं । जन्मदिवस के मंगल अवसर पर तेयुप, उत्तर हावड़ा के परामर्शक श्री प्रवीण कुमार सिंघी, आमंत्रित सदस्य श्री बिकास श्यामसुखा, श्री रजत बैद, उपाध्यक्ष प्रथम श्री प्रकाश रेड़, सहमंत्री प्रथम एवं JTN प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंघी, संगठन मंत्री श्री चंचल गोलछा, कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री अंकुश कोठारी, सदस्य श्री चिराग रामपुरिया, तेकिमं के संयोजक श्री प्रयोग बोथरा उपस्थित थे । जन्मदिवस के मंगल अवसर पर तेयुप, उत्तर हावड़ा के 6 सदस्यों एवं तेकिमं के 1 सदस्य ने सहभागिता दर्ज कराई ।