तेरापंथ महिला मण्डल, South Delhi – आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या डा. साध्वी कुंदन रेखा जी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में एवं तेरापंथ महिला मंडल, South Delhi के तत्वावधान में ‘माँ -बेटी का रिश्ता‘ विषय पर 23/12/23 को संगोष्ठी का आयोजन ग्रीन पार्क में किया गया, जिसमें 11 माँ बेटी के जोड़ों ने भाग ले कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। मण्डल की लगभग 15 बहनों की एकल उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ Dr. साध्वी कुंदन रेखा जी ने नवकार मंत्र से किया । तत्पश्चात् सभी ने प्रेरणा गीत का संगान किया ।
इस अवसर पर साध्वी श्री ने कहा – माँ बेटी का रिश्ता ममता के आँचल में छिपा एक रिश्ता है। हालाँकि आज भी इस रिश्ते में ममत्व झलकता है, वर्तमान युग जिस नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है, वहां अक्सर रिश्ते दरकते नज़र आते है । ऐसे माहौल में आवश्यकता है सहजता की। माँ का दायित्व है अपनी बेटी को सद्संस्कारों से सर्जित कर सहनशील रहने का प्रतिबोध दें।बेटियों का कर्तव्य है कि विनयभाव के साथ परिवार में सौहार्दमय वातावरण बनाये रखें ।
साध्वी श्री जी ने सभी कन्याओं को व्यसनमुक्त जीवन शैली जीने की प्रेरणा दी एवं शुद्ध शाकाहारी भोजन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं त्याग भी करवाए ।
साध्वी सौभाग्य यशा जी ने व साध्वी कल्याणयशा जी ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त की ।
हमारी मुख्य वक्ता, श्रीमती संस्कृति भंडारी ने कहा माँ बेटी का रिश्ता एक प्यारा सा है। इस रिश्ते की सुदृढ़ता का आधार है माँ की ममता और बेटी की माँ के प्रति अनुरक्ति। एक माँ, बचपन की ज़रूरत है और यौवन में माँ अपनी बच्ची की दोस्त बन जाये तो इस रिश्ते की सुदृढ़ता को कोई नहीं रोक सकता ।
महिला मंडल साउथ दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा बैद ने कहा – आज का कार्यक्रम सब में नव उत्साह का संचार कर रहा है। आज माँ बेटी की यह उपस्थिति इस कार्यक्रम को शक्ति से भरपूर बना रहा है। इस अवसर पर शिल्पा जी ने सभी जोड़ियों का सम्मान किया । अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा बैद ने मण्डल की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी और नव गठित मण्डल को सुदृढ़ बनाने से सम्बंधित चर्चा परिचर्चा भी की।
मंत्री श्रीमती वर्षा बैंगानी ने अपनी पसंदीदा और विषय से सम्बंधित एक कविता साझा की एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रचना मालू ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा बैद एवं उनकी पुत्रियाँ सृष्टि व यूशिका की उपस्थिति रही । इसके अतिरिक्त रचना मालू- प्रणति, ममता बैद-तृप्ति , मोना गेलड़ा – श्रेयिका, श्वेता सेठीया – वंशिका, माधुरी बैंगानी – अमाया, संगीता दुगड़-भव्या, इंद्रा नाहटा-भाविका, नेहा सेठिया – विधि, संगीता – मेघना व अलका – श्रेया ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के पश्चात मण्डल की बहनों द्वारा तैयार किये गए स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने साथ में भोजन किया।
उपस्थित सभी कन्याओं ने हर्ष की अभिव्यक्ति करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम अगर और किये जाएँ तो समाज के ही बच्चों में और घनिष्ठता का विकास हो सकता है और एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीखा जा सकता है।
संक्षेप में कहा जाए अखिल भारतीय महिला मण्डल की निर्देश अनुसार यह चौथी मासिक गोष्ठी हुई।
अ भा ते म मं को साधुवाद सुन्दर विषय का चुनाव कर, सही दिशा प्रदान करने हेतु।
तेरापंथ महिला मण्डल
South Delhi