

सभी सरकारी कार्यालय समय पर खुले इसकी मानिटिरिंग हेतू एसडीएम को निर्देश दिए
KEY LINE TIMES NEWS /AMAR YADAV
बालेसर। सेखाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत भालू राजवा व अनोपगढ़ मुख्यालय पर मंगलवार को भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचने पर रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन पहुंचाने के दोनों पंचायतो में शिविर का आयोजन किया गया शिविर में शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने प्रत्येक विभाग वार कर्मचारियों व अधिकारियों की कालांश लगाकर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली तथा काम में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए अगले एक माह में प्रत्येक परिवार के सदस्यों का आभा कार्ड बनाने हेतू पाबंद किया। विधायक ने बताया की क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना का नए सिरे से प्लान बनाकर सभी घरों तक क्रियाशील नल के जल पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जायेगा। राजस्व विभाग से अधिकारियों व कर्मचारियों को नामांतरण, म्यूटेशन,गिरदावरी,बंटवारा सहित कार्यो को हाथों हाथ निपटाने हेतू पाबंद किया। कहां की अब जनता ही आपकी सरकार हैं इसलिए जनता के कामों कोताही बरती तो आपको हरगिज़ बक्शा नहीं जायेगा। नए सिरे से आवास विहिन परिवारों से आवेदन लेकर सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने हेतू स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया जायेगा तथा महिलाओं के बैठकों हेतू प्रत्येक क्लस्टर व ग्राम पंचायत स्तर पर भवनों का निर्माण किया जायेगा। स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरकर शिक्षण व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। इसके साथ विधायक राठौड़ ने केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। शिविर के दौरान विधायक राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया, बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भेंट की। कार्यक्रम के दौरान विधायक राठौड़ के साथ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया, तहसीलदार रमेश कुमार, विकास अधिकारी मगाराम सुथार,पूर्व प्रधान भंवरसिह इंदा, बाबूसिंह इंदा,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसिंह इंदा, मनोहर सिंह, पूर्व सरपंच कंवर सिंह गोगादेव, सरपंच मूलाराम चौहान, नाथूसिंह गोगादेव, जेठी देवी विरमाराम चौधरी,खुशाला राम, अधिशासी अभियंता जैतसिंह, गायड़सिह सहायक अभियंता विष्णु नारायण सोमानी, सवाई सिंह, कृषि अधिकारी दिनेश राज तंवर, ग्राम विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश, कनिष्ठ सहायक कैलाश कुमार, भंवरलाल भाटी, सुरेश चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।